NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 मार्च 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 मार्च 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 03 मार्च 2025, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 03.03.2025, सोमवार,
संवत 2081मास फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि
चतुर्थी 18.01 बजे, बाद में पंचमी,नक्षत्र
अश्विनी 28.28 बजे बाद में भरणी योग
शुक्ल 08.55 बजे, बाद में ब्रह्मा करण
वनिज 07.03 बजे, विष्टि चन्द्रमा मेष राशि

●》मेष :- सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे प्रबुद्ध जन आपका सम्मान करेंगे आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे समय अच्छा है.
●》वृषभ:- परिवार में आज आपका सम्मान बड़ेगा समाज में भी आज आपकी बातों का वजन पड़ेगा यात्रा के चांस भी बनेंगे.
●》मिथुन:- लोगो से अपेक्षा के अनुरूप सहयोग नही मिलेगा व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे वाहन का सुख होगा.
●》कर्क:- अपेक्षा कृत अधिक खर्च होगा कर्ज लेना पड़ सकता है स्वास्थ्य का ध्यान रखें व्यर्थ के बाद विवाद से बचें.
●《 सिंह :- आय के संसाधनों में वृद्धि होगी व्यापार व्यवसाय सुचारू रूप से चलेगा बड़े भाई से भी लाभ के चांस रहेंगे.
●》कन्या :- नूतन कार्य आरम्भ हो सकता है मित्रों का सहयोग अच्छा मिलेगा धन की कमी दूर होगी पुराना रुका पैसा मिल सकता.

●《 तुला :- लोंगो के मेल मिलाप में समय बीतेगा आर्थिक लाभ का समय है मित्रों की सहायता से नया काम शुरू हो सकता है समय अनुकूल रहेगा.
●《 वृश्चिक :- स्वास्थ्य में बड़ी गड़बड़ी हो सकती है आर्थिक नुकसान संभव है यात्रा को टालें दुर्घटना हो सकती है सट्टे या लाटरी मे नुकसान होगा.
●》धनु :- पत्नी के पक्ष में चिंता होगी आर्थिक नुकसान भी हो सकता है व्यापार में भी सहयोगी धोका दे सकते है मन उदास रहेगा.
●》मकर :- मामा से बहस नही करें झंझट हो सकता है अपनी वाणी में संयम रखें शत्रु आपका नुकसान कर सकते है घर में भी अशांत वातावरण रहेगा.
●《 कुम्भ :- संतानपक्ष में समय श्रेष्ठ है अनचानक आर्थिक लाभ होगा मित्रों के साथ कहीं बाहर जासकते है मौज मस्ती में समय बीतेगा.
●》मीन : – संतुलित खर्च मुसीबत से बचा सकता है अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है भूमि कार्यों में अड़चन आ सकती है माता के स्वास्थ्य का ध्यान देवें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
