NLS स्पेशलनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंग
NEWS Leaders : थूकने वालो की खैर नहीं, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले पर की जुर्माने की कार्रवाई

NEWS Leaders : थूकने वालो की खैर नहीं, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले पर की जुर्माने की कार्रवाई
न्यूज लीडर्स : खरगोन

स्वच्छता की ओर गया नगरपालिका परिषद खरगोन का ध्यान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित डामोर के मार्गदर्शन में रेड स्पॉट अभियान चलाया गया।

जिसके तहत बस स्टैंड क्षेत्र में खुले में गुटखा पाउच खाकर थूकने वाले एवं गंदगी फैलाने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 14 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई। अभियान में वार्ड दरोगा एवं आईईसी टीम सदस्य उपस्थित थे।
