NEWS Leaders : प्रधानमंत्री, कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द आर्डर ऑफ मुबारक-अल-कबीर’ से सम्मानित
NEWS Leaders : प्रधानमंत्री, कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द आर्डर ऑफ मुबारक-अल-कबीर’ से सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को बधाई दी और शुभकामनाएं दी
न्यूज लीडर्स डेस्क
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक-अल-कबीर” से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और समस्त राष्ट्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
“मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में एक ऐसे भारत का उदय हुआ है, जो विश्व बंधुत्व के संकल्प को साकार कर रहा है”
●》प्रधानमंत्री ने ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.》》
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में भारतीय समुदाय के एक बड़े समूह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कुवैत के विभिन्न समुदायों के भारतीय नागरिक शामिल हुए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री का समुदाय ने असाधारण गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय समुदाय ने भारत-कुवैत संबंधों को बहुत समृद्ध किया है। भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कुवैत के महामहिम अमीर को उनके विनम्र निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि 43 वर्षों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री सदियों पुरानी मित्रता को और मजबूत करने के लिए कुवैत की यात्रा कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने प्रवासी सदस्यों को जनवरी 2025 में भारत में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस और महाकुंभ में भाग लेने का निमंत्रण दिया।