आस्था- धर्मनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगलाईव चेनल
NEWS Leaders : मन्नत पूरी होने पर दंडवत नर्मदा परिक्रमा पर निकले भक्त, कठिन संकल्प के साथ एक दिन में करते है 6 कि.मी. यात्रा
NEWS Leaders : मन्नत पूरी होने पर दंडवत नर्मदा परिक्रमा पर निकले भक्त, कठिन संकल्प के साथ एक दिन में करते है 6 कि.मी. यात्रा
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
पानसेमल नगर में नरसिंहपुर जिले के निवासी दंडवत नर्मदा परिक्रमा करते हुए पहुंचे। जिनका जगह जगह पर क्षेत्रवासियो ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। 61 वर्षीय परिक्रमावासी ने अपना नाम कमलदास बताया, वे पेशे से ड्राइवर रहे और बाद में रामेशदास त्यागी आश्रम रायसेन जिले में अपनी सेवाये दे रहे हैं।
उन्होंने मां नर्मदा से एक काम की अर्जी लगाई थी और वह काम पूरा होने पर ओंकारेश्वर घाट मां नर्मदा के तट से दंडवत परिक्रमा शुरू की।
उनके नगर में प्रवेश के दौरान नगरवासियो सहित राहगीर भी इस उम्र में इतनी कठिन दंडवत परिक्रमा देखकर अचंभित हो रहे हैं। फिलहाल उनकी आस्था को देखकर लगता है मैया की भक्ति में वे अपने शारीरिक थकान को भी भूल जाते है।