खास-खबरमध्यप्रदेश
News Leaders : बोरवेल में फंसा बच्चा, बच ना सका,दो दिन में 2 मासूमों की मौत
पूछता है न्यूज़ लीडर्स,
मप्र में बोरवेल खुदाई के बाद उसे व्यवस्थित ढ़कने या बंद करने को लेकर हो रही लापरवाहियों से मासूमों की जान जा रही है? क्या मप्र सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम उठायेगी, या मासूमों की मौत का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा, बड़ा सवाल..?
बोरवेल में फंसा मासूम बच्चा, बच ना सका, दो दिन में बोरवेल में फंसे बच्चे की दूसरी मौत, खुले बोरवेल के गड्ढों की लापरवाहियाँ कब रोकीं जायेंगी?
जिला दमोह के पटेरा ब्लाक के ग्राम बरखेड़ा में बोरवेल के गड्ढे में गिरे बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित किया।