निमाड़ खबर

News Leaders : सेंधवा विधान सभा में शासकीय कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन

सेंधवा विधानसभा में 835.38 लाख के 17 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनो का भूमिपूजन एवं 300.94 लाख की दो ग्रामो की नल-जल योजना का लोकापर्ण

सेंधवा : न्यूज़ लीडर्स

प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने रविवार को विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम बाखरली पहुंचकर 17 ग्रामो में 835.38 लाख से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनो का भूमिपूजन एवं 300.94 लाख से ग्राम बनिहार एवं घुडचाल में निर्मित नल-जल योजना का लोकापर्ण भी किया।

“इसमें से प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की लागत 49.14 लाख रूपये है जबकि ग्राम बनिहार की नलजल योजना 164.90 लाख की एवं ग्राम घुडचाल की नलजल योजना 136.04 लाख की है।”

▪︎बाखरली में लगा नेताओं का जमघट.》

इस दौरान राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, नगरपालिका सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री एस वीरा स्वामी,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, ग्रामवासी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये बताया कि इन स्वास्थ्य केन्द्रो के बन जाने से जहाॅ क्षेत्रवासियों को अपने ग्राम में ही और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी, इससे उन्हें छोटी-छोटी बीमारियो के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं जाना पड़ेगा । इससे जहाॅ ग्रामीणो को सहुलितयत के साथ निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी, वहीं क्षेत्र में तथाकथित झोला छाप डाक्टरी करने वालो से भी निजात मिलेगी।

इसी प्रकार जनप्रतिनिधियो ने बताया कि प्रधानमंत्री जल-जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम-ग्राम में नलो के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना भी मुहूर्तरूप ले रही है। इसके कारण घर पर ही शुद्ध पेयजल पीने को मिल जायेगा, जिससे माताओ-बहनो को सर पर घड़ा रखकर दूर से पानी नहीं लाना पड़ेगा। इससे जहा माताओ-बहनो को अन्य कार्य करने के लिये अधिक समय मिलने लगेगा, वहीं शुद्ध पानी मिल जाने से कई बीमारियाॅ स्वतः ही समाप्त हो जायेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!