विविध
NEWS Leaders : ब्रेकिंग पानसेमल : मकान में अचानक लगी आग, दमकल ने किया काबू

पानसेमल मकान में अचानक लगी आग, दमकल ने किया काबू
न्यूज़ लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल

भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं होने लगती है, वहीं पानसेमल नगर में भी एक मकान में आग लगने की घटना होई है। पानसेमल नगर के वार्ड न 6 के एक मकान में 4 से 5 बजे के मध्य अचानक आज लग गई।जानकारी मिलते ही परिवार एवं आसपास के लोगो द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने से मकान में रखे पशुओं के सूखे चारे सहित अनाज, कपड़े, दरवाजे खिड़की शादी का सामान व अन्य सामग्री जलकर राख हो चुकी है।
“जिस मकान में आग लगी थी वहां पर कल शादी समारोह का आयोजन किया जाना था। लेकिन दुर्भाग्य वश आग लगने की घटना हो गई।”
उपस्थित जनों द्वारा नगर परिषद को सूचना दी गई जिसके बाद फायर फाईटर मौके पर उपस्थित हुआ एवं आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार पानसेमल को सूचना के बाद पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया।फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं है।

