NEWS Leaders : बड़वानी जिले में भाजपा ने ठीकरी और निवाली नगर परिषद उम्मीदवारों की घोषणा की, ठीकरी पहुंचे भाजपा के शीर्ष नेता
बड़वानी जिले में भाजपा ने ठीकरी और निवाली नगर परिषद उम्मीदवारों की घोषणा की, ठीकरी पहुंचे भाजपा के शीर्ष नेता
न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले की नवगठित ठीकरी और निवाली नगर परिषद चुनाव में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी ने पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की है। इन दोनों नगर परिषदों में 15-15 वार्ड है।
▪︎ठीकरी नगर परिषद के पार्षद उम्मीदवारों के नाम.》
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नगर परिषद ठीकरी में चुनावी शंखनाद हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली निकाली गई।
जिसमें मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ओम सोनी की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने रैली निकाल कर अपने नामांकन पत्र जमा किए।
▪︎निवाली नगर परिषद के पार्षद उम्मीदवारों के नाम.》
भाजपा की और से पार्षदों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ नगर परिषद निवाली में सियासत गरमा गई है। आपको बता दे, शनिवार को निवाली में भाजपा के समस्त उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे,
इस अवसर पर मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, सांसदद्व्य श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, डॉ सुमेरसिंह सोलंकी और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ओम सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें।
▪︎और अंत में.》
कांग्रेस ने अभी तक ठीकरी और निवाली नगर परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है जिसकी एक-दो दिन में घोषणा होने वाली है।