निमाड़ खबर

News Leaders : इन्दौर के अधिकारियों ने किया नवगठित नगर परिषद निवाली का निरीक्षण

इन्दौर के अधिकारियों ने किया नवगठित नगर परिषद निवाली का निरीक्षण
निवाली : न्यूज़ लीडर्स

नवगठित नगर परिषद निवाली बुजुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग इन्दौर के संयुक्त संचालक श्री राजीव निगम एवं कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकान्त गीते ने किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद तृतीय चरण के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान मौके पर प्रशासक एवं तहसीलदार श्रीमती स्वाति उपाध्याय तथा नगरपालिका अधिकारी श्री रूपसिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने ग्रीष्मकाल के दौरान उत्पन्न होने वाले पेयजल संकट के मददेनजर अमृत-2 योजना के तहत प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किये जाने के भी निर्देश दिये । वहीं टेªचिंग ग्राउण्ड हेतु कलेक्टर से भी सतत सम्पर्क कर जल्दी से जल्दी अलाटमेंट कराने के निर्देश दिये । जिससे यहाॅ पर विभिन्न गतिविधियाॅ संचालित करते हुये थ्री स्टार रेटिंग के लिये आवश्यक कार्ययोजना प्रस्तावित हो सके । साथ अधिकारी द्वय ने बस स्टेण्ड, शापिंग काम्पलेक्स, गार्डन के विकास हेतु भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!