Newsleaders : जीतू पटवारी का संगठन चक्रव्यूह, SIR पर कांग्रेस ने शुरू की ब्लॉक-टू-बूथ मॉनिटरिंग

Newsleaders : जीतू पटवारी का संगठन चक्रव्यूह, SIR पर कांग्रेस ने शुरू की ब्लॉक-टू-बूथ मॉनिटरिंग
भोपाल : न्यूज लीडर्स
मध्यप्रदेश में नामावली में SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह कमर कस ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन को ब्लॉक स्तर तक सक्रिय करने के निर्देश देते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी क्षेत्रवार तय कर दी है।

कांग्रेस का कहना है कि मौजूदा राजनीतिक वातावरण बेहद तेज, आक्रामक और अनिश्चित है, ऐसे में पार्टी को “पूरी तरह सतर्क रहने” की आवश्यकता है।
जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि

“वर्तमान दौर की राजनीति में कहीं ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। SIR को लेकर पार्टी का उद्देश्य जमीनी स्थितियों की सटीक जानकारी जुटाना और संगठन को फील्ड में मजबूत करना है।”
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस SIR प्रक्रिया के जरिए बूथ स्तर तक की कमजोरियों, स्थानीय मुद्दों और जनसंपर्क की स्थिति का विश्लेषण कर रही है। पार्टी ने सभी ज़िला व ब्लॉक समन्वयकों को तय समयसीमा में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस का यह कदम आगामी चुनावी रणनीति को देखते हुए महत्वपूर्ण हो सकता है।




