Newsleaders : भावांतर योजना में जिले के 8288 किसानों ने कराया पंजीयन

Newsleaders : भावांतर योजना में जिले के 8288 किसानों ने कराया पंजीयन
खरगोन न्यूज लीडर्स
किसान बंधु भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन निकटस्थ सहकारी समितियों, ग्राहक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन या कियोस्क केंद्र पर 17 अक्टूबर 2025 तक करा सकते हैं। वहीं सोयाबीन विक्रय मंडियों एवं उपमंडियों में 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे नियत समयावधि में अपना पंजीयन अवश्य कराएं, ताकि उन्हें भावांतर योजना के अंतर्गत फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

खरगोन जिले में 11 अक्टूबर 2025 तक कुल 8288 किसानों ने पंजीयन कराया है। इसमें महेश्वर तहसील में सबसे अधिक 1917 किसान पंजीकृत हुए हैं। इसके बाद भीकनगांव तहसील में 1080, झिरन्या में 928, खरगोन में 803, बड़वाह में 785, सेंगांव में 685, गोगाँव में 651, कसरावद में 639, भगवानपुरा में 483, सनावद में 224 और खरगोन नगर में 93 किसानों ने पंजीयन कराया है।
