NLS स्पेशलनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेश
Newsleaders : सेंधवा में आज होगी दो घंटे बिजली गुल, कौन से ईलाके होगें प्रभावित जानिए

Newsleaders : सेंधवा में आज होगी दो घंटे बिजली गुल, कौन से ईलाके होगें प्रभावित जानिए
न्यूज लीडर्स सेंधवा
आज विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है की आज दिनाँक 12/10/2025 रविवार को 11केवी निवाली रोड़ का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिसमे सेंधवा शहर के श्याम बाजार, किला परिसर, निवाली रोड़, शासकीय अस्पताल, अभिनव कॉलोनी, शिव कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, सुदामा कॉलोनी, निम्बार्क कॉलोनी, नन्द कॉलोनी, मोतिबाग चौक, पुराना बस स्टैंड, अम्बेडकर कॉलोनी,

सिटी थाना, राम कटोरा, राम बाजार, अमरीश टाइपिंग, मौलाना आजाद, झंडा चौक, मोटिमाता मंदिर, जवाहर चौक, खालवाड़ी, संत विनोभा मार्ग क्षेत्र में सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगी। कार्य अनुसार समय में परिवर्तन सम्भव है। यह सूचना सहायक यंत्री सेंधवा शहर द्वारा प्रदान की जा रहीं हैं।
