निमाड़ खबर

News Leaders : बड़वानी SDM ने सार्वजनिक हेडपंप से अवैध कब्जे को हटाया, सचिव को फटकारा

बड़वानी SDM ने सार्वजनिक हेडपंप से अवैध कब्जे को हटाया,सचिव को फटकारा

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने एकलरा बसाहट स्थल के पुराने पंचायत भवन एवं सार्वजनिक हेडपंप पर एक रहवासी के अवैध कब्जा को देखकर उसे दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम। अन्यथा की स्थिति में की जाएगी कठोर कार्यवाही, वही पंचायत सचिव को लगाई फटकार।

“एसडीएम की कड़ी चेतावनी पर अतिक्रमणकर्ता ने मुक्त करा पंचायत भवन एवं शासकीय हेण्डपंप”

ज्ञातव्य है कि पुर्नवास स्थल के पंचायत भवन पर समीप ही रहने वाले एक रहवासी द्वारा अतिक्रमण कर, जहां उसमें अपना व्यवसाय संबंधित सामग्री संग्रहित कर ली गई थी। वही लगे हेण्डपंप में गुपचुप तरीके से मोटर डालकर अपने घर में पानी लिया जा रहा था। जिसके कारण इस पुर्नवास के अन्य रहवासियों को इन दोनों संसाधनों का लाभ नही मिल पा रहा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!