NEWS Leaders : गिरधारी गोयल बने कृषि उपज मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि, मिली बधाइयां
न्यूज लीडर्स : नजमुद्दीन शेख सेंधवा
सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने सेंधवा कृषि उपज मंडी समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाचरिया के अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल गोयल को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
श्री गोयल को इस आशय की सूचना कलेक्टर बड़वानी कार्यालय की और से मिली। उक्त नियुक्ति विधायक मोंटू सोलंकी की अनुशंसा पर कलेक्टर बड़वानी ने की।
श्री गोयल ने अपनी नियुक्ति पर विधायक का आभार व्यक्त किया। श्री गोयल ने कहा की वह किसानों के हित में उनकी समस्याओं को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित रहेंगे। श्री गोयल को बधाइयां मिल रही है।