NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 जनवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 03 जनवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 03 जनवरी 2025, शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 03. 01. 25, शुकवार
संवत 2081 मास पौष पक्ष शुक्ला तिथि
चतुर्थी 23.38 बजे, नक्षत्र धनिष्ठा 22.20
बजे, बाद में शततारका, योग वज्र 12.36
बजे, बाद में सिद्धि करन वनिज 12.24
बजे बाद में विष्टि चंद्रमा मकर राशि पर
10.4 6 बजे तक बाद में कुम्भ राशि

●》मेष :- आज व्यापार में कुछ गड़बड़ी के चांस है कोई भी काम में जल्दबाजी नुकसान देय रहेगी परिवार में नई जिम्मेदारी आ सकती है.
●》वृषभ :- कामकाज की व्यस्तता रहेगी मौज मस्ती भरा दिन रहेगा बाहरी लोग मदद की आशा कर सकते है काम की अधिकता से थकान रहेगी.
●》मिथुन :- अंध विश्वास से व्यापार में घाटा आयेगा काम बिगड़ सकते हैं समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी मन में उदासी रहेगी परिजनों से वाद विवाद संभव है.
●》कर्क :- आपकी वाणी आकर्षण का विषय रहेगी व्यापार में लाभ के अच्छे योग रहेगें घर में शुभ कार्य सम्पन्न होगा मित्रों का सहयोग मिलेगा.
●》सिंह :- आज परिवार में सुख समृद्धि बड़ेगी आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा स्थाई सम्पति का लाभ होगा मेहमानों का आना जाना चलेगा.
●》कन्या :- आज आपको निजी जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा अपने लोग आपको धोखा दे सकते है व्यापार में भी समय अच्छा नही है.

●》तुला :- आज परिवार के कारण भागदौड़ रहेगी मन में अशान्ती का वातावरण रहेगा आपके संपर्क से कार्य पूर्ण होंगे मित्रों का सहयोग मिलेगा.
●》वृश्चिक :- आप नकल करने में हानि उठा सकते है व्यापार में सावधानी बरतें बड़ा नुकसान संभव है किसी ओर से भरोसा करना ठीक नही रहेगा.
●》धनु :- जीवन शैली बदलने से कामकाज में सुधार आ सकता है आज घर में आवश्यक खर्च ज्यादा होगा व्यापार में गड़बड़ रहेगी उधार लेने से बचें.
●》मकर :- हर कार्य सफल होंगे आर्थिक लाभ के सुयोग रहेंगे व्यापार में विस्तार होगा रुके काम बनेंगे यात्रा के चांस है मौज मस्ती भरा दिन रहेगा.
●》कुम्भ :- आपकी दूर दर्शिता के कारण आप नुकसान से बचेंगे व्यापार में अच्छा लाभ रहेगा घर मांगलिक क्रय सम्पन्न होगा धन की कमी दूर होगी.
●》मीन:- व्यापार में आज लाभ ही लाभ रहेगा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें घर में शुभ कार्य की योजना बनेगी पुराना रुका पैसा मिलेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
