NEWS Leaders : बर्फीली हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, अगले 3 दिन तक अलर्ट, कड़ाके की ठंड से दिन में भी छूटी कंपकंपी

NEWS Leaders : बर्फीली हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, अगले 3 दिन तक अलर्ट, कड़ाके की ठंड से दिन में भी छूटी कंपकंपी
न्यूज लीडर्स : भोपाल

नए साल की पहली सुबह घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड के साथ हुई। प्रदेश में कोहरे का असर दिखने लगा, जिससे विजिबिलिटी एक घंटे के भीतर 1000 मीटर से घटकर मात्र 100 मीटर रह गई जो 50 से 100 मीटर के बीच बनी रही।
“जनवरी की शुरुआत में सर्द हवाओं और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, कई शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 40 जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा”

●》मप्र के 40 जिलो में घना कोहरा छाया, पारा लुढ़का .》》
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 40 जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में दृश्यता 100 मीटर तक सीमित रही, जबकि भोपाल में ओस के कारण सड़कें भीगी नजर आईं। जबलपुर में पारा लगातार 8 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, वहीं पचमढ़ी में यह 4 डिग्री से नीचे चला गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है।
●》मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.》》
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, बर्फबारी से आने वाली सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ा है। तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण प्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं, जिससे ठंड बढ़ी है। जेट स्ट्रीम हवा 222 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है, जिससे ठंड का असर तेज हो गया है। जनवरी में भी प्रदेश ठंडा रहेगा और 20-22 दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है।

पचमढ़ी में गुरुवार-शुक्रवार की रात पारा 7.6 डिग्री गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। भोपाल में 6.8 डिग्री, जबलपुर में 7 डिग्री, ग्वालियर में 7.6 डिग्री और इंदौर में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता घने कोहरे के कारण 50 मीटर तक सिमट गई। इंदौर, मंडला और रीवा में विजिबिलिटी एक हजार मीटर रही, लेकिन ठंड पूरे दिन असर में रही।
