NEWS Leaders : 24 घंटे में सबसे अधिक पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड इंदौर के नाम
NEWS Leaders : बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से प्रमाण पत्र मिला, 24 घंटे में सबसे अधिक पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड इंदौर के नाम
इंदौर : न्यूज लीडर्स
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मध्य प्रदेश सरकार को 24 घंटे की अवधि में सबसे अधिक पौधे लगाने के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है। अब ये वर्ल्ड रिकॉर्ड इंदौर के नाम है.
मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव को यह प्रमाण पत्र आज शाम रेवती रेंज में प्राप्त हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में इंदौर ने आज उत्सवी माहौल में बड़ी संख्या में पौधे लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने इंदौर के सभी नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, सरकारी संस्थाओं और इस नेक कार्य में भाग लेने वाले सभी लोगों और संस्थाओं को बधाई और धन्यवाद दिया है।
यह प्रमाण पत्र शाम को रेवती रेंज में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर लालवानी सहित विधायक एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।