निमाड़ खबर
NEWS Leaders : बड़वानी जिले की दो नगर परिषदों में होगी वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई

बड़वानी जिले की दो नगर परिषदों में होगी वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई

न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले में नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग के वार्डों में SC, ST, OBC एवं इसी वर्ग की महिला के आरक्षण की कार्रवाई 31 मई को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में की जा रही है।

आपको बता दे, इन नवगठित नगर परिषदों में पहली बार निर्वाचन होगा। वार्डों के आरक्षण होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ने लगेगी। बड़वानी कलेक्ट्रेट मे होने वाली आरक्षण कार्वाई में कोई भी नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर कार्रवाई को देख सकता है।
