NEWS Leaders : पानसेमल_ पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी, चुनावी सरगर्मियां शुरू, पहले दिन कोई भी नामांकन नहीं
पानसेमल : पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, चुनावी सरगर्मियां हुई शुरू, पहले दिन कोई भी नामांकन नहीं
न्यूज़ लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया, सतीश केवट पानसेमल की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में संपन्न होने जा रहा है पंचायत चुनाव को लेकर आज सुबह अधिसूचना जारी होने के साथ ही जनपद पंचायत पानसेमल के क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां प्रारंभ हो गई है और नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया है।
▪︎पानसेमल जनपद पंचायत में निर्वाचन क्षेत्र.》
जनपद पंचायत पानसेमल के क्षेत्र से एक जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत पानसेमल के 14 सदस्यों के साथ 39 पंचायतों के सरपंचों का निर्वाचन होना है, 39 पंचायतों में ही 753 पंच पदों का भी निर्वाचन होना है, जनपद पंचायत पानसेमल की 33 पंचायत ऐसी है जहां 20-20 पंचों का चुनाव होना है।पूरे जनपद क्षेत्र में कोई भी पद अन्य पिछड़े वर्ग हेतु आरक्षित नही है।
▪︎अधिसूचना जारी, पहले दिन नामांकन पत्र नहीं आये.》
खेतिया क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए विहित केंद्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुक़ूमसिंग निंगवाल ग्राम पंचायत निसरपुर, कृषि अधिकारी ब्रह्मणे ग्राम पंचायत मोरतलाई, BEO अरुण मिश्रा ग्राम पंचायत भातकी तथा शिक्षक सन्तोष पंवार ग्राम पंचायत राखी बुजुर्ग में नियुक्त किए शासन के अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित हुए। वहीं समय सीमा समाप्त होने तक इन चारों ही केंद्र पर कोई भी नामांकन पत्र दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि केंद्र से नामांकन हेतु अवश्य कुछ उम्मीदवारों द्वारा लिए गए लेकिन समय समाप्त होने तक कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ है।
▪︎राजनीति हलचल शुरू, बैठको का दौर जारी.》
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैर राजनीतिक आधार पर होने जा रहे हैं, किंतु भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस दोनों ही अपने समर्थकों को इस चुनाव में विजय दिलाकर जनपद पंचायत, जिला पंचायत पर अपना कब्जा करने के साथ अधिक से अधिक सरपंच व पंच पदों पर विजय चाहते हैं। जिसके चलते राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की गतिविधियां अब तेजी दिखाई दे रही है।
कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हो चुकी है। वहीं जनपद पंचायत पानसेमल के सभागृह निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार राकेश सस्तिया द्वारा 2 दिन पूर्व संपन्न हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने के साथ-साथ आचार संहिता के पालन हेतु हिदायतें दी गई।