मध्यप्रदेश
NEWS Leaders : इंदौर डस्टबिन में मिले 2 नवजात बच्चों के शव, फैली सनसनी, पुलिस हरकत में आई
इंदौर डस्टबिन में मिले 2 नवजात बच्चों के शव, फैली सनसनी, पुलिस हरकत में आई
इंदौर : न्यूज़ लीडर्स
इंदौर में मंगलवार को डस्टबिन के अंदर दो नवजात बच्चों का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है।
▪︎निगम कर्मियों ने दी सूचना, भ्रूण जिला अस्पताल भेजा.》
आपको बता दे नगरनिगम के नियमित सफाई कर्मी जब प्रतिदिन की तरह नगर निगम द्वारा लगाए सड़क किनारे डस्टबिन से कचरा लेन पहुंचे थे। इन्हीं लिटरबिन में से उन्हें दो बच्चों के भ्रूण मिले, जिसके बाद निगमकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
▪︎पुलिस आई हरकत में, जांच कर रही है.》
चंदन नगर थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के भ्रूण को जिला अस्पताल पहुंचाया। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी देख रही है, जिसके जरिये इन बच्चों को यहां कौन फेंक गया इसका पता लगाया जा सके।