NEWS Leaders : अंजड़ के मोहिपुरा में हो रहा था बाल विवाह अधिकारियों ने मौके पर रुकवाया
अंजड़ के मोहिपुरा में हो रहा था बाल विवाह अधिकारियों ने मौके पर रुकवाया
न्यूज़ लीडर्स : रोहित मंडलोई अंजड़
सोमवार को अंजड़ के ग्राम मोहिपुरा में बाल विवाह होने की जानकारी के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने बाल विवाह रुकवाया। जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही अधिकारियों ग्राम मोहिपुरा पहुंचे व वधू पक्ष को थानें पर बुलवाया गया। महिला बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन की टीम भी थानें पहुंची और वधु पक्ष के परिवारजनों को बाल विवाह नहीं करने की समझाइश दी। इसके बाद विवाह को स्थगित करने के लिए तैयार हुए।
पंचनामा बनाकर परिजनों को बालिका को आगामी समय में ओर पढाने व वयस्क होने पर ही उसका विवाह करने के लिए पाबंद किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी, एसआई ललिता चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग सेक्टर सुपरवाइजर उमा आर्य, चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक संजय आर्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अलका चौहान, सुश्री गायत्री सनियर, विधिक सेवा पेरालिगल वालेंटियर सतीश परिहार की भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा बाल विवाह को लेकर सजगता दिखाई जा रही है।