कार्टून
NEWS Leaders : आज का कार्टून मदर्स डे
आज का कार्टून मदर्स डे
मदर्स डे को लेकर लोगों को उत्साह है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 8 मई को है। मदर्स डे मां और बच्चों के प्रेम और स्नेह का दिन है। वैसे तो हर दिन मां और बच्चों का होता है लेकिन बच्चे जीवन की भागदौड़ में मां को यह बता नहीं पाते कि उनके जीवन में मां कितनी अहम हैं। ऐसे में मदर्स डे मां के मातृत्व, उनकी देखभाल, निस्वार्थ प्यार को समर्पित दिन होता है। लेकिन मदर्स डे के बारे में आप कितना जानते हैं? आज भले ही लोग अपनी अपनी तरह से मदर्स डे का पर्व मनाते हैं लेकिन मदर्स डे से जुड़ी कई ऐसी बाते हैं जिनसे आप अनजान होंगे।