NEWS Leaders : इंदौर में भीषण आगजनी, बिल्डिंग में आग से 7 लोग जिंदा जले, मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त कर आर्थिक मदद के साथ दिये जाँच के आदेश
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2023/09/Default-Featured-Image-780x470.png)
इंदौर में भीषण आगजनी, बिल्डिंग में आग से 7 लोग जिंदा जले, स्वर्णबाग कालोनी का मामला
न्यूज़ लीडर्स : इंदौर
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot_20220507-083512-1024x493.jpg)
मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात भीषण अग्निकांड हो गया। यहां विजय नगर क्षेत्र में स्वर्णबाग कालोनी की एक बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह पुरुष और एक महिला शामिल है।
विजय नगर थाना क्षेत्र की दो मंजिला बिल्डिंग में देर रात तीन बजे भीषण आग लगी थी। जानकारी मिलते ही
अधिकारी और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल 5 लोगों को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है।
बताया जाता है कि रात को बिजली गुल हो गई थी, लेकिन जब बिजली आई तो पार्किंग के मीटर में आग लग गई थी। मृतकों में एक दंपती भी शामिल है, जो तीन दिन पहले ही यहां शिफ्ट हुए थे। इस दंपती का पडोस में ही मकान बन रहा था, इसलिए उन्होंने यहां पर किराए से मकान लिया था।
▪︎सीएम शिवराज ने व्यक्त की शोक संवेदना.》
इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot_20220507-083455-1024x493.jpg)
प्रत्यक्षदर्शी एहसान पटेल के कथनानुसार रात तीन बजे के करीब हमें शोर सुनाई दिया। बाहर देखा तो बिल्डिंग में आग लगी हुई थी। हमने बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। इस बिल्डिंग में मेरा भाई रहता है। इसके अलावा कुछ छात्र व अन्य परिवार भी रहते हैं। तीन चार दिन पहले कुछ मेहमान भी आए थे।
दो मंजिला बिल्डिंग में आग से सात लोगों की मौत की घटना के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। फारेंसिक विभाग की टीम जांच के लिए सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा, विधायक महेंद्र हार्डिया मौके घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot_20220507-083535-1024x598.jpg)
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot_20210524-194436_Kinemaster-Pro-1024x407.jpg)