NEWS Leaders : MP मुख्यमंत्री को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्यों ने भेंट किया प्रतिवेदन
मुख्यमंत्री को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्यों ने भेंट किया प्रतिवेदन
न्यूज़ लीडर्स : भोपाल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्यगण ने आयोग का प्रथम प्रतिवेदन भेंट किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित सभागार में आयोग के सदस्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री राम खेलावन पटेल, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर तथा विधायक श्री प्रदीप पटेल ने प्रथम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
यह प्रतिवेदन दो भागों में है। आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अपनी अनुशंसाए प्रस्तुत की हैं। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि आयोग के सदस्यों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के भ्रमण, सामाजिक संगठनों से संपर्क और शोध व अनुसंधान उपरांत यह प्रतिवेदन तैयार किया है। प्रतिवेदन भेंट करने के अवसर पर अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास श्री अशोक शाह तथा प्रमुख सचिव वन तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री अशोक बर्णवाल उपस्थित थे।