निमाड़ खबर
NEWS Leaders : बड़वानी जिले को मिली राज्यसभा सांसद निधि से सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस

बड़वानी जिले को मिली राज्यसभा सांसद निधि से सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस
न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर एक बड़ी सौगात मिली है। जी हां सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस जिले को उपलब्ध हुई है। यह सेवा भारतीय संसद में राज्यसभा सदन के सदस्य डॉ सुमेरसिंह सोलंकी की सांसद निधि से प्राप्त हुई है।
▪︎सांसदद्वय ने एंबुलेंस की चाबी सौंपी.》
राज्यसभा सदस्य डॉ सुमेरसिंह सोलंकी एवं लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने अत्याधुनिक एंबुलेंस का शुभारंभ जिला चिकित्सालय पहुंचकर CM&HO को चाबी सौंप कर किया। सभी सुविधाओं से युक्त यह एंबुलेंस राज्यसभा सांसद की निधि से जिले को उपलब्ध कराई गई है।
▪︎आज सांसद राज्यसभा का जन्मदिवस है.》




आज सांसद राज्यसभा डॉ सोलंकी का जन्मदिवस भी है, इस अवसर पर लोकसभा सांसद पटेल सहित उपस्थितजनों ने डॉ सोलंकी को बधाई देते हुए एंबुलेंस सेवा के लिए धन्यवाद दिया।
