NEWS Leaders : बड़वानी जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 61.23% एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 58.67% रहा
बड़वानी जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 61.23% एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 58.67% रहा
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शुक्रवार को घोषित कक्षा 10वीं के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम में 61.23 प्रतिशत एवं प्रायवेट विद्यार्थियों का 20.36 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी का नियमित परीक्षा परिणाम 58.67 प्रतिशत एवं प्रायवेट विद्यार्थियों का 52.63 प्रतिशत रहा है। हाई स्कूल में उत्तीर्ण नियमित बालको का प्रतिशत 57.06 प्रतिशत एवं बालिकाओं का प्रतिशत 65.80 रहा। वही प्रायवेट में बालकों का प्रतिशत 20.85 एवं बालिकाओं का प्रतिशत 19.72 रहा है।
इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी के घोषित परीक्षा परिणाम में नियमित बालकों का प्रतिशत 56.39 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 60.86 प्रतिशत रहा है। वही प्रायवेट में बालको का प्रतिशत 61.11 एवं बालिकाओं का 45.00 प्रतिशत रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजयसिंह तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा में 10876 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से 10874 विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें से 3459 प्रथम श्रेणी में, 3154 द्वितीय श्रेणी में तथा 46 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। जबकि 1179 विद्यार्थियों को पूरक आई है। वही 3036 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। इसी प्रकार प्रायवेट परीक्षार्थी के रूप में 1362 लोगों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1360 विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें 23 प्रथम श्रेणी में, 184 द्वितीय श्रेणी में तथा 70 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। जबकि 174 विद्यार्थियों को पूरक एवं 909 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है।
वही उन्होने बताया कि हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 7456 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से 7455 विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें से 2400 प्रथम श्रेणी में, 1970 द्वितीय श्रेणी में तथा 4 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। जबकि 1148 विद्यार्थियों को पूरक आई है। वही 1933 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। इसी प्रकार प्रायवेट परीक्षार्थी के रूप में 1447 लोगों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1439 विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें 32 प्रथम श्रेणी में, 161 द्वितीय श्रेणी में तथा 53 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। जबकि 161 विद्यार्थियों को पूरक एवं 1032 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है।
▪︎जिला हाई स्कूल परीक्षा में टॉप विद्यार्थी.》
कक्षा 10वीं में जिले की घोषित टाप 3 सूची पर 4 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। इसमें सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी के विद्यार्थी सुजल मुलेवा ने 477 अंक लेकर प्रथम स्थान, उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी की विद्यार्थी विनिता डावर ने 476 अंक एवं हरसुख दिगम्बर जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के विद्यार्थी निधान मालवीया ने 476 अंक लाकर द्वितीय स्थान तथा रेडियंट कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल राजपुर के विद्यार्थी कृष्णा यादव ने 475 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
▪︎जिला हायर सेकेण्डरी परीक्षा में टॉप विद्यार्थी.》
कक्षा 12वीं में जिले की घोषित सूची के कला संकाय में शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल अंजड़ की खुशी शर्मा ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल खेतिया के दीपेश पंवार ने 425 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे है। जबकि विज्ञान संकाय में नर्मदा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी की साक्षी यादव ने 455 अंक लाकर प्रथम स्थान पर,
सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंधवा की कुसुम पुरोहित ने 454 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर,
नर्मदा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के मयंक वर्मा ने 451 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में नर्मदा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के आशुतोष शर्मा ने 463 अंक एवं सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के साक्षी पाटीदार ने 463 अंक लाकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर, नर्मदा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के अंशुल भावसार 461 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कृषि संकाय में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी की वैशाली झिल्ले ने 426 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार फाईन आर्ट संकाय में शासकीय बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल अंजड़ की पूजा पोरवाल ने 410 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही है।