NLS स्पेशल

NEWS Leaders IPL_2022_ बाजी पलटी, बैंगलोर ने राजस्थान को हराया

NEWS Leaders IPL_2022_ बाजी पलटी, बैंगलोर ने राजस्थान को हराया,

कार्तिक और शाहबाज की तूफानी पारी ने मैच पलटा

IPL_2022_न्यूज़ लीडर्स :

देखिये हाईलाइट्स

आईपीएल के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दैखिये वीडियो

मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद की तूफानी पारी ने राजस्थान के हाथों से मैच छीन लिया। 

जीत का ज़श्न

▪︎और अंत में.》

यह इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है। टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। वह नेट रन रेट में सबसे आगे है।

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार और चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। 

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!