News Leaders : बेलगाम तेल के दाम, फिर 80-80 पैसे बढ़े, कांग्रेस वृद्धि के विरोध में, जानिये खरगोन-बड़वानी के भाव
बेलगाम तेल के दाम, फिर 80-80 पैसे बढ़े, कांग्रेस वृद्धि के विरोध में, जानिये खरगोन-बड़वानी के भाव
नई दिल्ली : न्यूज़ लीडर्स
देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 9 दिन में 8वीं बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
▪︎ बड़वानी – खरगोन जिले में किस दाम में बिक रहा है पेट्रोल – डीजल .》
तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी का असर खरगोन और बड़वानी जिलों में भी है। दोनो जिलों में पेट्रोल में 0.87 पैसे दाम बढ़ने से पेट्रोल प्रति लीटर ₹ 115.03, और डीजल में 0.82 पैसे दाम बढ़ने से डीजल ₹ 98.20 प्रति लीटर हो गया है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर छोटे ग्राहकों में देखा जा रहा है, विशेष कर किसान, दुपहिया चलाने वाला मध्यम वर्ग परेशान है।
▪︎9 दिनों में इतना महंगा हुआ पेट्रोल.》
22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक सिर्फ 24 मार्च को छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। उपचुनाव के बाद 4 नवंबर 2021 को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रु./ली. टैक्स घटाकर जो राहत दी थी, लेकिन अब 9 दिनों में पेट्रोल 5.60 रु. महंगा हो गया है।
▪︎वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.》
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने 29 मार्च को दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्रालय के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्षी दल ने तीन चरणों के अभियान की भी घोषणा की है – ‘मेहंगई-मुक्त भारत अभियान’ – जिसके लिए उन्होंने 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देशभर में रैलियां और मार्च आयोजित करने की योजना बनाई है।
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हर रोज सुबह की ‘वसूली और लूट’ जारी, हर रोज महंगाई का ‘गुरिल्ला हमला’ जारी। कब रुकेगी यह रोज सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी’? 9वें दिन भी फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोती हुई है। 9 दिनों की 8 किस्तों में अब कुल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जबाब देंगे?”