Newsleaders : सरकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को नोटिस, ग्रोक एआई से अश्लील सामग्री हटाने को कहा

Newsleaders : सरकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को नोटिस, ग्रोक एआई से अश्लील सामग्री हटाने को कहा
न्यूज लीडर्स विशेष

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को नोटिस जारी किया है और उससे ग्रोक एआई से अश्लील सामग्री हटाने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने अश्लील सामग्री बनाने और साझा करने के लिए ग्रोक एआई के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त है। एक्स के इंडिया ऑपरेशन के मुख्य अनुपालन अधिकारी को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि उपयोगकर्ता ग्रोक एआई सेवा का दुरुपयोग करके फर्जी खाते बना रहे हैं और महिलाओं की अश्लील तस्वीरें या वीडियो अपमानजनक या भद्दे तरीके से होस्ट, जेनरेट, प्रकाशित या साझा कर रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि यह प्लेटफार्म सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 के अंतर्गत नियामक प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि आईटी अधिनियम और आईटी नियम, 2021 का अनुपालन अनिवार्य है। मंत्रालय ने एआई-आधारित सेवाओं के दुरुपयोग के माध्यम से अश्लील, नग्न, अभद्र और आपत्तिजनक सामग्री को होस्ट करने, जेनरेट करने और साझा करने पर रोक लगाने के लिए तत्काल अनुपालन कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि नियमों का अनुपालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




