NLS स्पेशलआस्था- धर्मइतिहासखास-खबरदेश-विदेशन्यूज़राजकाजराष्ट्रीयलाईव चेनलविविध

Newsleaders : भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में 6 दशकों से अडिग ‘सीमा सुरक्षा बल’ का आज 61 वां स्थापना दिवस

Newsleaders : भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में 6 दशकों से अडिग ‘सीमा सुरक्षा बल’ का आज 61 वां स्थापना दिवस

न्यूज लीडर्स विशेष

भारतीय सीमाओं की रक्षा में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल Border Security Force – BSF ने आज अपने स्थापना दिवस का 60 वां वर्ष पूरा किया।

1 दिसंबर 1965 को पाकिस्तान के लगातार हमलों के बाद BSF का गठन हुआ था। तब से लेकर आज तक यह बल देश की पश्चिमी व पूर्वी सीमाओं की निगरानी, आतंकवाद-रोधी अभियानों, तस्करी रोकने और सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

60 साल की यात्रा में BSF ने अनेक कठिन परिस्थितियों, संघर्षों और ऑपरेशनों में साहस का परिचय दिया है। थार के रेगिस्तान से लेकर बांग्लादेश सीमा के दलदली इलाकों तक, BSF के जवान हर परिस्थिति में सतर्क रहकर ‘Seema Prahari’ की भूमिका निभाते रहे हैं।

स्थापना दिवस पर देशभर की विभिन्न इकाइयों में परेड, सम्मान समारोह और वीर जवानों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। BSF को विश्व की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल के रूप में भी पहचान मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!