News Leaders : पेट्रोल-डीजल के दामों में कहर, 6 दिन में 5 वीं बार बढ़ी ईंधन की कीमत, गडकरी ने कहा हमारे कंट्रोल से बाहर है कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दामों में कहर, 6 दिन में 5 वीं बार बढ़ी ईंधन की कीमत, गडकरी ने कहा हमारे कंट्रोल से बाहर है कीमतें
नई दिल्ली : न्यूज़ लीडर्स
पांच राज्यो के चुनाव संपन्न होने के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का कहर जारी है। 6 दिन में 5 वीं बार दाम बढ़े है जो तीन रुपये से अधिक हो गये है। जिससे आम आदमी को लगातार महंगाई के झटके लग रहे हैं। इस हफ्ते 5वीं बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले, 22, 23, 25 और 26 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
“तेल की कीमतों में लगी आग का असर पश्चिम मप्र के निमाड़ अंचल के दो जिले खरगोन और बड़वानी भी है। दोनो जिलों में पेट्रोल में 0.54 पैसे दाम बढ़ने से पेट्रोल प्रति लीटर ₹ 112.95, और डीजल में 0.57 पैसे दाम बढ़ने से डीजल ₹ 96.30 प्रति लीटर हो गया है”
“हमारे कंट्रोल से बाहर पेट्रोल-डीजल की कीमतें, नितिन गडकरी”
▪︎बढ़ते दामों से देश में महंगाई बढ़ी, नागरिक परेशान.》
मार्च महीने में पिछले छह दिन महंगाई को बढ़ाने वाले रहे हैं। छह दिनों में पेट्रोल के दाम 3.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.75 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं।
▪︎22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू गैस के दाम भी 50 रुपए बढ़े थे।
▪︎23 मार्च को दूसरी बार पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगे हुए थे।
▪︎24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से राहत मिली थी, लेकिन CNG-PNG के दाम 1 रुपए तक महंगे हुए।
▪︎25 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी।
▪︎26 मार्च को चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
▪︎27 मार्च – पांचवी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े। पेट्रोल पर 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
▪︎और अंत में.》
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ा है। स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है।