
Newsleaders : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर नया इतिहास रचा
न्यूज लीडर्स स्पोर्ट्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया है सेमीफाइनल मुकाबले में दमदार जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है।

●》भारत की बेटियां, मैदान के साथ , दिलों में भी विजेता.》》
मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में जेमीमा की शतकिया चमक से भारत फाइनल में इतिहास रचा है। विश्व कप में जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जमाए, वहीं गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर ने विपक्षी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा।
●》क्रिकेट में फिर गूंजा जयकारा इंडिया.》》
इस जीत के साथ भारत अब फाइनल में खिताब के लिए मैदान में उतरेगा। टीम की इस उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिकों तक, सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर कहा,
“हमारी बेटियों ने फिर रचा इतिहास! अब नजरें फाइनल पर हैं। जय हिंद”
●》सेमी-फाइनल का स्कोर कार्ड.》》
▪︎ आस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ▪︎ ऑल आउट हुई।
▪︎ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 48.3/5 ओवर में  5 विकेट से जीत।
▪︎ मुख्य पारी जेमीमा रोड्रिग्स ने 134 बॉल में 127 रन शानदार पारी खेली।
●》अब अगला मुकाबला.》》
▪︎ फाइनल – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
▪︎ 2 नवंबर 2025 रविवार
▪︎ पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई
▪︎ शाम 6:30 बजे भारतीय समयानुसार

 
				 
					 
					 
					


