Newsleaders : बाल विवाह पर प्रशासन की निगरानी, रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित, देव उठनी ग्यारस से विवाह होगें प्रांरभ

Newsleaders.: बाल विवाह पर प्रशासन की निगरानी, रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित, देव उठनी ग्यारस से विवाह होगें प्रांरभ
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
देव उठनी ग्यारस के अवसर पर जिले में होने वाले संभावित बाल विवाहों पर रोक लगाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग बड़वानी द्वारा विशेष बाल विवाह रोकथाम अभियान 2025 चलाया जा रहा है।


इस अभियान के तहत जिले की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेंगे।

“महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विवाह को रोकने के लिए पहरेदारी के प्रयास प्रांरभ हो गये है, उसकी रोकथाम के लिए जिले में कई स्थानों पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये है”
●》जिला में कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी बनाये.》》
जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.एस. गुण्डिया ने बताया कि किसी भी स्थान पर बाल विवाह की सूचना मिलने पर नागरिक सीधे जिले या परियोजना स्तर पर बने कन्ट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं। इसके रोकथाम के लिए जिला कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है जो निम्न है,

🔹 संरक्षण अधिकारी राधेश्याम माली मो. 9340288907
🔹 अखिलेश जमरे मो. 9893358414
परियोजना स्तर पर संपर्क अधिकारी नियुक्त.
पाटी : प्रकाश रंगशाही – 7000801001
ठीकरी : डी.एल. दांगी – 7746933905
पानसेमल : मगनसिंह कनेल – 9754507325
वरला : अनीता बामनिया – 7024060328
राजपुर : अर्चना मण्डलोई – 6261118744
निवाली : प्रिया बुन्देला – 7510759546
बड़वानी : प्रिती वास्कले – 8085698555
विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे बाल विवाह की किसी भी सूचना को तुरंत संबंधित कन्ट्रोल रूम पर दें, ताकि समय रहते रोकथाम की जा सके और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा हो सके।




