News Leaders : इंदौर पिगडम्बर हत्या का लाईव वीडियो हुआ वायरल, आरोपियों के घर चला बुलडोजर, शोक और गुस्से में है पिगडंबरवासी
इंदौर पिगडम्बर हत्या का लाईव वीडियो हुआ वायरल, आरोपियों के घर चला बुलडोजर, शोक और गुस्से में है पिगडंबरवासी
“महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हुई। दस करोड़ के अवैध निर्माण को ढहाया गया। महू के पिगडंबर में हत्या के आरोपितों के करीब 6 भवन तोड़े गए हैं, सात जेसीबी मौके पर, राकेश डान के परिवार का एक 15 हजार वर्ग फुट में बना गार्डन भी तोड़ दिया है”
इंदौर : न्यूज़ लीडर्स
बुधवार की देर रात पिगडंबर में हुए दो पक्षों के विवाद में हत्या को लेकर प्रशासन ने गुरुवार सुबह से ही गुर्जर खेड़ा में आरोपितों के अवैध कब्जे के घर तोड़ दिए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हुए थे और जांच पड़ताल कर रहे हैं। जहां आरोपितों के देवपुरी कालोनी गुर्जर खेड़ा स्थित दोनों मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हमला करने वाले परिवार के लोग रात में ही घर छोड़कर चले गए थे।
▪︎पिगडंबर में गुस्से और शोक का माहौल है.》
पिगडंबर में शोक और गुस्से से भरा माहौल है जहां बुधवार को हुए विवाद में मृत 20 साल के सुजीत सिंह चौहान की अंत्येष्टि हो रही है। यहां भी काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। सुजीत के पिता उदल सिंह चौहान भाजपा के स्थानीय नेता हैं और फिलहाल मंडल अध्यक्ष के पद पर हैं। संतुष्टि में बहुत से भारतीय जनता पार्टी के नेता भी पहुंचे हैं। चौहान परिवार के लोगों में आरोपियों को लेकर खासा गुस्सा है।
“हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद देखा गया है, हत्या के वीडियो के वायरल होने के बाद मृतक
की अंत्येष्टि की तस्वीरों को खींचने से उपस्थित प्रशासन ने रोक लगा दी है”
▪︎विवाद कहा से कैसे शुरु हुआ जानिये.》
एक भू-खंड में हो रहे बोरिंग को लेकर विवाद गहराया था। जिसने बड़ा रुप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। जिसके चलते भाजपा नेता उदयसिंह चौहान के पुत्र सुजीत की हत्या हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे इंदौर व पीथमपुर की ओर करीब दस किमी तक लंबा जाम लग गया।
“प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 35000 वर्ग फीट की जगह इनके कब्जे से मुक्त कराई गई है, जिसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपये बताई जा रही है।”
▪︎हंगामाइयों ने राहगीर को बनाया निशाना, वाहनों से की तोड़फोड़.》
राहगीरों ने चक्काजाम कर रहे लोगों से हटने का कहा तो उनके साथ मारपीट की गई। हंगामाइयों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की, वहीं एक बाइक और एक एसयूवी में आग लगा दी। इस दौरान लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार भी चले। एबी रोड पर तीन घंटे जाम लगा रहा, जो रात सवा 11 बजे खुल सका। कुछ लोगो ने हंगामे का वीडियो मोबाइल में बनाना शुरू कर दिया। इस पर लोगों ने उनसे मोबाइल छीनकर फेंक दिए।