NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय

Newsleaders : बड़वानी जिले में 12 हजार से अधिक किसानों ने कराया भावांतर योजना में पंजीयन, आज, अंतिम तिथि आज 17 अक्टूबर

Newsleaders : बड़वानी जिले में 12 हजार से अधिक किसानों ने कराया भावांतर योजना में पंजीयन, आज, अंतिम तिथि आज 17 अक्टूबर

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

राज्य शासन की सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत जिले के किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। योजना में जिले के कुल 12,418 किसानों ने अब तक पंजीयन कराया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है, ऐसे में किसानों के पास अब केवल आज का दिन ही शेष है।

उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्कले ने बताया कि बड़वानी जिले में सोयाबीन का बोया गया रकबा 20,878 हेक्टेयर है। जिले के 46 पंजीयन केन्द्रों पर अब तक किसानों ने 14,575.3 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि योजना में पंजीयन 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था, जिसके प्रति किसानों में अच्छी जागरूकता दिखाई दे रही है।

कृषि विभाग के अनुसार, सोयाबीन विक्रय अवधि 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। पंजीयन के लिए किसानों को ई-उपार्जन पोर्टल पर जाकर आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं फसल रकबे की जानकारी अनिवार्य रूप से भरनी होगी।

कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि जो किसान अभी तक योजना में शामिल नहीं हुए हैं, वे 17 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन पंजीयन अवश्य करा लें, ताकि उन्हें राज्य शासन द्वारा घोषित भावांतर भुगतान योजना का लाभ मिल सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!