NLS स्पेशलखास-खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीयलाईव चेनल

Newsleaders : कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद DGHS ने जारी किया चेतावनी परामर्श

Newsleaders : कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद DGHS ने जारी किया चेतावनी परामर्श, वहीं इस मुद्दे पर सियासत तेज

▪︎ दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाइयां न दें.
▪︎ पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप की सिफारिश नहीं की जाती.
▪︎ बच्चों की गंभीर खांसी अक्सर बिना दवा ठीक हो जाती है.

न्यूज लीडर्स विशेष

कप सिरप से हुई मौतों के बाद सियासत गरमाई है, प्रदेश सरकारों के खिलाफ कांग्रेस हमलावर हुई है तो केंद्र सरकार ने कफ सिरप से मौतों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के DGHS ने निर्देश जारी किये है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने के बाद कई बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी कर निर्देश दिया है कि,

“दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाइयां नहीं दी जाएं”

DGHS ने कहा है कि आमतौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप की सिफारिश नहीं की जाती। परामर्श में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि वृद्ध या अन्य रोगियों के लिए यह दवा दी जा रही है, तो इसका प्रयोग सावधानीपूर्वक नैदानिक मूल्यांकन, निगरानी और उचित खुराक का पालन करते हुए ही किया जाए।

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप की सिफारिश नहीं की जाती”

DGHS की डॉ. सुनीता शर्मा ने कहा कि बच्चों में गंभीर खांसी की बीमारियां अधिकतर बिना दवा के भी ठीक हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों और माता-पिता को बच्चों के लिए दवाओं के विवेकपूर्ण प्रयोग के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

वहीं मप्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

“बच्चों की गंभीर खांसी अक्सर बिना दवा ठीक हो जाती है”

DGHS ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सेवा केंद्रों, सरकारी औषधालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे सुरक्षित उत्पादों की खरीद और वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के डॉक्टरों तथा औषधि विक्रेताओं को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया है की इस परामर्श को लागू करें और सुनिश्चित करें कि यह आम जनता तक पहुँच सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!