
4 अक्टूबर को बंद रहेगी बड़वानी शहर में विद्युत प्रदाय
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
बड़वानी शहर में 04 अक्टूबर दिन शनिवार को समय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 11 के.व्ही. बावनगजा फिडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जावेगा। जिस कारण विद्यानगर, राजघाट रोड़, न्यू बस स्टेंड, वृन्दावन कॉलोनी, बसंत विहार,

तुलसी नगर, महावीर नगर, नेमीनाथ नगर, भवती रोड, हरिजन मोहल्ला, तिरछी पुलिया, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झामरिया गार्डन, मदरसा रोड़, फिल्टर प्लांट, सांई हास्पीटल, संजीवनी हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पीटल, रेवा हॉस्पीटल व आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
कार्य अनुसार निर्धारित समय-सीमा घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं।

