निमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाज
Newsleaders : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम सभाओं की तृतीय बैठक का आयोजन

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम सभाओं की तृतीय बैठक का आयोजन
खरगोन : न्यूज लीडर्स

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में शनिवार को तृतीय ग्राम सभा का आयोजन आदि सेवा केंद्रों में किया गया।

बैठक में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में ट्रांजैक्ट वाक और मानचित्रण के दौरान आए हुए मुद्दों की सामूहिक चर्चा और आकलन कर विलेज विजन प्लान का प्रारूप तैयार किया गया। 2 अक्टूबर को होने वाली ग्रामसभा की चतुर्थ बैठक में विलेज विजन प्लान का अनुमोदन किया जाएगा। सभी ग्राम सभाओं में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी और आदि साथी की उपस्थिति रही।
