
NEWS Leaders : भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी के दिग्विजय सिंह को “मौलाना” कहने पर सियासी बवाल ! जवाब में दिग्गी राजा ने क्या कहा जानिए ?
न्यूज लीडर्स डेस्क
बीते दिनों त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री की सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को “मौलाना” कहकर संबोधित करने वाले बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है।
इस टिप्पणी की चारों ओर निंदा हो रही है और सोशल मीडिया पर भी व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है।
दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“सिद्धार्थ मेरे पुत्र समान हैं। उनके परिवार से मेरे घनिष्ठ संबंध थे और रहेंगे। पुत्र ‘सपूत’ या ‘कपूत’ हो सकता है, किंतु पिता कभी ‘कुपिता’ नहीं हो सकता। प्रभु सिद्धार्थ को ईश्वर सद्बुद्धि दें।”

लोगों का कहना है कि दिग्विजय सिंह और सिद्धार्थ तिवारी के परिवार के रिश्ते बेहद आत्मीय रहे हैं। चुनावी हार-जीत के बावजूद दिग्विजय सिंह ने इस परिवार का राजनीतिक सहयोग किया। कभी सिद्धार्थ स्वयं दिग्विजय को “अंकल-अंकल” कहकर अपने घर बुलाते थे और उनके साथ आत्मीयता दिखाते थे। ऐसे में उनके खिलाफ दिया गया यह बयान लोगों को नागवार गुजरा।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि राजनीति में कटुता की बजाय संवाद और सम्मान की परंपरा जीवित रहनी चाहिए।
