आस्था- धर्मनिमाड़ खबरन्यूज़लाईव चेनल
NEWS Leaders : हज वेलफेयर सोसायटी की खिदमतगार मीट

NEWS Leaders : हज वेलफेयर सोसायटी की खिदमतगार मीट
न्यूज लीडर्स : रऊफ शेख सेंधवा
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की टीम ने आज सेंधवा म.प्र. में खिदमतगार मीट का आयोजन किया।
हाजी इस्माईल साहब की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान ने वर्ष 2025 में हज के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले अब्दुल गफ्फार खत्री, डॉक्टर फारूक, डॉक्टर एजाज़ खान, डॉक्टर शफी शेख, शाकिर शेख, जुनैद शेरी को हम कदम अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाज सेवी ज़ाकिर निर्बान, परवेज़ शेख, अहमद शेरी, आरिफ हुसैन आदि मौजूद थे।
