
NEWS Leaders : त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सेंधवा पुलिस ने साउंड संचालकों की बैठक ली
न्यूज लीडर्स : सेंधवा
आगामी वृहद त्यौहारों के मद्देनज़र थाना सेंधवा शहर में साउंड सिस्टम संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संचालकों को शासन द्वारा जारी मापदंड एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि साउंड सिस्टम का उपयोग केवल निर्धारित नियमों के अनुसार ही किया जाए।

थाना प्रभारी द्वारा साउंड संचालकों को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, समय-सीमा का पालन, और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, त्यौहारों के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई।

सभी साउंड संचालकों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और निर्धारित नियमों के अंतर्गत साउंड सिस्टम के उपयोग का आश्वासन दिया।
