NEWS Leaders : कैसा रहेगा 12 मार्च 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 12 मार्च 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 12 मार्च 2025, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 12.03.2025, बुधवार,
संवत 2081मास फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि
त्रयोदशी 09.11 बजे,बाद में चतुर्दशी,नक्षत्र
मघा 28.04 बजे, योग सुकर्मा 12.58 बजे,
बाद में धृति करण तैतील 09.11 बजे, बाद
में गर चन्द्रमा सिंह राशि पर

●》मेष :- सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी बड़े अधिकारी आपके पक्ष में रहेंगे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा घर में शांति का माहौल रहेगा.
●》वृषभ :- व्यापार में तरक्की के चांस मिलेंगे पुराना रुका पैसा मिल सकता है घर पर मेहमान आ सकते है मंगल कार्य की रुपरेखा बनेगी.
●》मिथुन :- मित्रों के साथ मेल मुलाक़ात होगी वित्तीय समस्या का निदान होगा घर में बड़े बुजुर्ग की तबियत मे सुधार होगा.
●》कर्क :- आज अपने लोगों की नाराजगी दूर होगी धन के लिए किया गया प्रयास सफल होगा जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》सिंह :- आज आपकी जिम्मेदारी की पूर्ति सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जमीन जायदाद से संबंधित कार्य पुरे होंगे.
●》कन्या :- आज कार्यक्षेत्र में मन नहीं लगेगा सहकर्मी के साथ अनबन हो सकती है व्यवसाय में असफलता मिलेगी धन हानि के चांस है.

●》तुला :- घर के भौतिक संसाधनों पर आज खर्च अधिक करना पड़ेगा सामाजिक स्थिति में आपका सम्मान होगा धन लाभ के चांस अच्छे है.
●》वृश्चिक :- बाहर के लोगों के साथ घूमने जा सकते हो दाम्पत्य जीवन में सुखद अनुभव होगा आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》धनु :- आर्थिक मामालों में सावधान रहे देन लेना में हानि हो सकती है व्यापार में भी समय कमजोर है घर में बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है.
●》मकर :- आज घर का माहौल काफी सुखद रहेगा परिवार के लोगों के साथ मनोरंजन करोगे व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा.
●》कुम्भ :- आज घर में आगजनी के चांस है सावधान रहें व्यापार में समय ख़राब है धन हानि के चांस है जीवन साथी से अनबन हो सकती है.
●》मीन :- आज व्यापार में विस्तार के चांस है रुकी योजना पर काम शुरू होगा पैतृक सम्पति का लाभ मिलेगा घर पर मेहमान आ सकते है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
