NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 जनवरी 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 जनवरी 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 09 जनवरी 2025, ग़ुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 09.01.2025, गुरुवार
संवत 2081 मास पौष पक्ष शुक्ला तिथि
दशमी 12.21 बजे, बाद में एकादशी, नक्षत्र भरणी 15.06 बजे,बाद में कृतिका योग साध्य 17.28 बजे, बाद में शुभ करण गर 12.21 बजे बाद में वनिज, चन्द्रमा मेष राशि पर 20.45 बजे तक, बाद में वृषभ राशि पर
●》मेष :- घर में मेहमान आने से खुशियां बड़ेगी आपसी विचारों से तरक्की के मार्ग मिलेंगे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा मन में उल्लास रहेगा.
●》वृषभ :- बहुत समय से रुका काम बनेगा दोस्त की मदद से बच्चों का भविष्य बनेगा आर्थिक मामले मे सफलता मिलेगी शुभ कार्य शुरू होगा.
●》मिथुन :- आज राजनैतिक सम्पर्क बड़ेगा मित्रों से मिलकर ख़ुशी का संचार होगा व्यापार में सफलता के अवसर मिलेंगे आर्थिक लाभ मिलेगा.
●》कर्क :- आज आपके स्वाभाव के कारण आपको सम्मान मिलेगा दूसरों क़ी मदद करके आपको प्रसन्नता मिलेगी अचानक धन लाभ होगा.
●》सिंह :- सामजिक कार्यों में आज आपका मन लगेगा पुराना अटका काम शुरू होगा व्यवसाय में नया सहयोगी मिल सकता है.
●》कन्या :- अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा करके आपको नुकसान हो सकता है घर में अशांति का माहौल रहेगा उधार दिया पैसा डूब सकता है.
●》तुला :- आज सफलता के लिए किसी की बातों पर ध्यान न देवें घर में भी जीवन साथी के साथ अनबन के चांस है आर्थिक हानि हो सकती है.
●》वृश्चिक :- अत्यधिक मेहनत के कारण आज कुछ थकान महसूस करोगे घर में किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है धन हानि के चांस है.
●》धनु :- आज हर तरफ से सकरात्मक परिणाम मिलेंगे कारखाने के चांस बनते है धन की कमी दूर होगी मित्रों के साथ धार्मिक यात्रा संभव है.
●》मकर :- आज कुछ योग साधना से मानसिक शांति मिलेगी घर में मेहमान आ सकते है मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है धन लाभ रहेगा.
●》कुम्भ :- ससुराल से किसी बात पर बोलचाल हो सकती है अपनी वाणी पर संयम रखें व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है मन उदास रहेगा.
●》मीन :- अपने कार्यों पर ध्यान देवे सफलता मिलेगी व्यापार के बारे मे कोई नई योजना बनेगी घर के लोगों के साथ धार्मिक यात्रा कर सकते हो.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.