NEWS Leaders : कैसा रहेगा 05 जनवरी 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 05 जनवरी 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 05 जनवरी 2025, रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 05. 01. 25, रविवार
संवत 2081 मास पौष पक्ष कृष्ण तिथि
षष्ठी 20.14 बजे,नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद
20.16 बजे,योग व्यतिपात 07.30 बजे,
बाद में वारियान करण कौलव 09.08
बजे, बाद में तैतील चन्द्रमा कुम्भ राशि
पर 14.32 बजे तक बाद में मीन राशि

●》मेष :- व्यापार में तकलीफ आ सकती है अपना आलस्य ही नुकसानदेय होगा घर का माहौल अशांत रहेगा धन हानि के चांस बनते है.
●》वृषभ :- घर का वातावरण सुखद रहेगा व्यापार मे लाभ के अवसर मिलेंगे पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी रुका काम बन सकता है.
●》मिथुन :- आज कही पर आपका अपमान हो सकता है अपनी वाणी पर संयम रखें व्यवसाय मे कठिनाईयां रहेगी आर्थिक नुकसान होगा.
●》कर्क :- आज भविष्य की रुपरेखा का महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है व्यापार में बड़ा लाभ मिल सकता है धन संबंधित कार्य में तरक्की होगी.
●》सिंह :- आज आपकी कोई धार्मिक कार्य में सहभागिता होगी मन में आज अच्छा उल्लास रहेगा पुराना रुका पैसा मिल सकता है.
●》कन्या :- आज भाग्य आपका साथ देगा जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हो व्यापार में नया काम शुरू होगा.

●》तुला :- आज स्थाई सम्पति का लाभ होगा घर का काम करवा सकते हो व्यापार में नया सहयोगी मिल सकता है मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृश्चिक :- किसी की बिना वज़ह सलाह ना लेवें नहीं तो नुकसान हो सकता है घर में भी भाइयों से मन मुटाव संभव है धन हानि के चांस है.
●》धनु :- आज फिजूल खर्ची के कारण आर्थिक समस्या आ सकती है व्यवसाय में भी मन नहीं लगेगा पैतृक सम्पति का भी नुकसान हो सकता है.
●》मकर :- आज आप लोगों मे प्रेरणा दायक होंगे जीवन साथी से व्यवहार मधुर रखें उधार दिया पैसा आज मिल सकता है शुभ कार्य होगा.
●》कुम्भ :- आज दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करें कारोबार में भी सावधानी रखें घर में किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है.
●》मीन :- आज कम दूरी की यात्रा हो सकती है रुके काम शुरू हो सकते है मित्रों के साथ मौज मस्ती का कार्यक्रम बन सकता है धन लाभ होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
