
NEWS Leaders : बडवाह में हुआ 589 दिव्यांगजनो का पंजीयन, जिले में चल रही है मुहिम
न्यूज लीडर्स : खरगोन


कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश सिंह के निर्देशन में सिकलसेल एवं दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसी श्रृंखला में दिनांक 19 अक्टूबर को शासकीय अस्पताल बडवाह में शिविर आयोजित किया गया।
“दिनांक 21 अक्टूबर को जनपद पंचायत झिरनिया के सभागार में झिरनिया विकासखण्ड के हितग्राहियों हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा।”

शिविर में जनपद पंचायत बडवाह के 488 नगर परिषद बडवाह के 51 नगर परिषद सनावद के 50 इस प्रकार कुल 589 दिव्यांगजन का पंजीयन हुआ। शिविर में 12 सिकलसेल से ग्रसित दिव्यांग प्रमाणपत्र तथा अन्य श्रेणी के 341 प्रमाण पत्र बनाये गये। इसी प्रकार शिविर स्थल पर 94 यूडीआईडी कार्ड बनाये गये एवं पूर्व से निर्मित 114 युडीआईडी कार्ड का वितरण किया गया।

शिविर में अनुविभागीय अधिकारी प्रताप अगास्या मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कंचन डोंगरे , डॉक्टर यशवंत इंग्ले के साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं जनपदस्तरीय अमला उपस्थित रहा।
