निमाड़ खबरविविध

NEWS Leaders : टाॅप 2 ख़बर, बड़वानी शहर में बंद रहेगी विद्युत प्रदाय, महर्षि वाल्मिकी की भव्य मूर्ति का लोकार्पण

NEWS Leaders : टाॅप 2 ख़बर, बड़वानी शहर में बंद रहेगी विद्युत प्रदाय, महर्षि वाल्मिकी की भव्य मूर्ति का लोकार्पण

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

NEWS Leaders : बड़वानी शहर के लगभग 21  क्षेत्रों में 19 अक्टूबर को बंद रहेगी तीन घंटे विद्युत प्रदाय व्यवस्था, जानिए

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बड़वनी के कनिष्ठ यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 19 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक 11 केवी बावनगजा फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जावेगा। जिसके कारण बड़वानी शहर के

विद्यानगर, राजघाट रोड़, न्यू बस स्टेण्ड,
वृंदावन कालोनी, बसंत विहान, तुलसी नगर,
महावीर नगर, नेमीनाथ नगर, भवती रोड़,
भीलखेड़ा रोड़, रामकुल्लेश्वर, हरिजन मोहल्ला,
तिरछी पुलिया, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस,
झामरिया गार्डन, मदरसा रोड़, कारंजा चौराहा,
फिल्टर प्लांट, सांई हास्पिटल, चूना भट्टी,
गायत्री मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्य अनुसार निर्धारित समय सीमा घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं।

NEWS Leaders : महर्षि वाल्मिकी की भव्य मूर्ति का हुआ लोकार्पण

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

नगर के पालाबाजार क्षेत्र में गुरुवार, 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंति के अवसर पर नगर के श्री आदर्श वाल्मिकी समाज बड़वानी की मांग अनुसार नगर के पालाबाजार में भगवान श्री महर्षि वाल्मिकी जी की भव्य मूर्ति का लोकार्पण किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री आदर्श वाल्मिकी समाज बड़वानी के समाजजनों की मांग अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी 2024 को नगर में उक्त स्थल का चयन कर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी व अध्ययक्ष नगर पालिका बड़वानी श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान एवं अन्य पार्षदगणों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया था।.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी राज्य्ासभा सांसद, श्री गजेन्द्रसिंह पटेल लोकसभा सांसद खरगोन, श्री प्रेमसिंह पटेल पूर्व मंत्री, श्री कमलनयन इंगले भाजपा जिलाध्यक्ष, श्रीमती अश्विनी निक्कू  चौहान, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, श्री बलबंतसिंह पटेल अध्य्क्ष जिला पंचायत, श्री सुभाष भावसार उपाध्यक्ष न.पा.परिषद, निक्कू चौहान न.पा.अध्यक्ष प्रतिनिधि,

श्री कुशलसिंह डोडवे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मिथुन यादव, अध्यक्ष नगर मंडल, श्री अविनाश कलोशिया पार्षद वार्ड 11 बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाजजन उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!