NEWS Leaders : कैसा रहेगा 15 नवंबर 2024 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 15 नवंबर 2024 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 15.11.24 ,शुक्रवार
संवत 2081मास कार्तिक पक्ष शुक्ल,
तिथि पूर्णिमा 26.57 बजे,नक्षत्र भरणी 21.54 बजे, योग व्यतिपात 07.29 बजे, बाद में वारियान, करण विष्टि 16.37 बजे तक बाद में बब चन्द्रमा मेष राशि

● मेष :- अपनी कार्यशैली पर सावधानी रखें जीवन साथी से मधुर संबंध रहेंगे व्यवसाय में नए अनुबंध होंगे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा.
● वृषभ :- आज कुछ भौतिक संसाधनों में गड़बड़ी के कारण खर्च अधिक रहेगा अपने आप पर थोड़ा अंकुश रखें नहीं तो समस्या बड़ी खड़ी होगी.
● मिथुन :- आज कार्य क्षेत्र में व्यस्तता ज्यादा रहेगी घर वालों को समय नहीं दे पाने से घर में मन मुटाव को स्थिति बन सकती है धन हानि के चांस है.
● कर्क :- आज पूर्व में की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेगा परिवार में बड़े बुजुर्ग की तबियत में सुधार होगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
● सिंह :- राजनैतिक व्यक्तिओं का समय अच्छा है बड़े संत के साथ समय गुजरेगा व्यापार में अनुकूलता रहेगी धन लाभ ठीक रहेगा.
● कन्या :- आज का समय ख़राब है पैसा उधार देने और लेने से बचें व्यापार में अपने लोग गड़बड़ी करेंगे जीवन साथी से अनबन हो सकते है.

● तुला :- आज का समय अनुकूल है व्यापार में अच्छे परिणाम मिलेंगे आपकी योजना सफल होगी जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
● वृश्चिक :- घर के कार्यों में आज थकावत अनुभव करोगे आपके मित्र आपका नुकसान कर सकते है कुछ अच्छी वस्तु गुम सकती है.
● धनु :- आज मित्र आपके विपक्ष में होंगे अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देवें किसी से भी झंझट हो सकता है व्यापार में बड़ा नुकसान होगा.
● मकर :- अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती भरा दिन बीतेगा कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी मन में प्रसन्नता होगी रुका काम बनेगा.
● कुम्भ :- आज का दिन अनुकूलता भरा रहेगा घर में मेहमान आ सकते है शुभ कार्य की रुपरेखा बनेगी व्यापार में भी लाभ रहेगा.
● मीन :- आज जीवन साथी से बोलचाल हो सकती है व्यापार में भी हानि के चांस है बने काम बिगड़ सकते है किसी को भी उधार देने से बचें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
