NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 नवंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 नवंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 18 नवंबर 2024, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 18.11.24 ,सोमवार
संवत 2081मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्णा
तिथि तृतीया 18.55 बजे,नक्षत्र मृगशिरा 15.47 बजे, बाद में आर्द्रा योग सिद्ध 17.20 बजे बाद में साध्य करण वनिज 07.55 बजे बाद में विष्टि चन्द्रमा मिथुन राशि.

● मेष :- समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी आय के साधनों में वृद्धि होगी व्यापार में तरक्की के अच्छे अवसर होंगे भाइयों से सहयोग मिलेगा.
● वृषभ :-परिवार में बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है शुभ कार्य में बाधा आएगी अपने लोग अहित करेंगे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
● मिथुन :- अपनों के सहयोग से आपकी योजना सफल होगी घर में शुभ कार्य होगा व्यापार में लाभ के सुअवसर मिलेंगे घर में शांति का वातावरण रहेगा.
● कर्क :- आर्थिक नुकसान के चांस रहेगें व्यापार में समय खराब रहेगा घर के लोग आपका कार्य बिगाड़ेंगे ससुराल से आपको हानि ही मिलेगी.
● सिंह :- राज्य पक्ष से लाभ के अवसर मिलेंगे सोचा काम बनेगा संतान भी लाभ देगी बड़े भाई से मन मुटाव दूर होगा आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
● कन्या :- पिता के स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चांस है आर्थिक सुधार के काम असफल होंगे भूमि भवन वाहन का नुकसान होगा व्यापार में हानि है कोर्ट में पराजय संभव है.

● तुला :- मन में प्रसन्नता रहेगी अपनो से मुलाकात संभव है यात्रा से लाभ होगा नए लोंगो से मुलाकात होगी व्यापार व्यवसाय में समय सुंदर है.
● वृश्चिक :- घर में अशान्ती रहेगी स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चांस है यात्रा से बचें व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है मित्र धोखा देंगे सावधान रहें.
● धनु :- पत्नी के पक्ष में समय अच्छा रहेगा व्यापार में तरक्की होगी भूमि या वाहन का लाभ होगा घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा राज्यपक्ष में समय उत्तम है.
● मकर :- पशुओं से चोट लग सकती है मामा से बोलचाल संभव है आर्थिक नुकसान होगा ससुराल से अशुभ समाचार मिलेंगे मन में उदासी रहेगी.
● कुम्भ :- नव दंपति को संतान लाभ होगा राजकीय कार्य बनेगा अधिकारी पक्ष में होंगे व्यापार में नई लाइन शुरू होगी बड़े भाई से सम्बन्ध सुधरेंगे.
● मीन :- माता से लाभ के चांस है व्यापार में समय अति श्रेष्ठ है मित्रों का सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा वाहन का लाभ संभव है सुख संसाधनों में वृद्धि होगी.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.