NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 नवंबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 नवंबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 20 नवंबर 2024, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 20.11.24, बुधवार
संवत 2081मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्णा,
तिथि पंचमी 16.48 बजे, बाद में षष्ठी नक्षत्र पुनर्वसु 14.49 बजे, बाद में पुष्य योग शुभ 13.07 बजे, बाद में शुक्ल करण तैतील 16.48 बजे बाद में गर चन्द्रमा मिथुन राशि पर 08.46 बजे बाद में कर्क राशि पर

● मेष :- संतान पक्ष से आज लाभ मिलेगा जीवन साथी की सलाह से भी समस्या का समधन होगा आर्थिक पक्ष मजबूत होगा समय अनुकूल है.
● वृषभ :- आज का दिन ज्यादा भागदौड़ भरा रहेगा शत्रुओं से सामना हो सकता है घर मे शुभ कार्य में विघ्न आ सकता है धन की चिंता रहेगी.
● मिथुन :- मित्रों से आज आपको उपहार मिल सकता है कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी प्रेम संबंध में आप भाग्यशाली रहेंगे.
● कर्क :- आज आर्थिक पक्ष ख़राब रहेगा व्यवसाय में रूकावट होगी घर में अशांति का माहौल रहेगा अपनी वाणी पर संयम रखें.
● सिंह :- कम मेहनत में ज्यादा सफलता मिलेगी समाज में आपकी बात का वजन पड़ेगा आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा मेहमान आ सकते है.
● कन्या :- आप बिगड़े काम को बना लेंगे आर्थिक लाभ रहेगा पुराने मित्र से मुलाक़ात संभव है घर के लोगो से मन लायक सहायता मिलेगी.

● तुला :- आज का समय धार्मिक गतिविधि में बीतेगा बड़े बुजुर्ग की सलाह से धन लाभ मिलेगा घर में मांगलिक कार्य की रुपरेखा बनेगी.
● वृश्चिक :- आज परिवार में उलझन पैदा हो सकती है बाहर के लोगों के दखल से बचें आर्थिक हानि किस स्थिति बनेगी मन उदास रहेगा.
● धनु :- आज अधिकारिओं का सहयोग मिलेगा परिवार में किसी की मदद से आर्थिक लाभ मिल सकता है व्यापार में अनुकूलता रहेगी.
● मकर :- व्यवसाय में नया अनुबंध हो सकता है नौकारों की गलती पर ध्यान देवें अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है घर में सामान्य वातावरण रहेगा.
● कुम्भ :- आज आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है अपने व्यवहार से सफलता प्राप्त करोंगे घर के लोगों के विश्वास पर खरा उतरोगे.
● मीन :- आप घर में दबाव महसूस करेंगे तरक्की में असमंजस की स्थिति रहेगी अपने आप पर काबू रखें नहीं तो झंझट में पड़ सकते हो.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
