NEWS Leaders : ग्राम पंचायत बरूड़ एवं ऊनबुजुर्ग में सरपंच का उपचुनाव 11 सितंबर को, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
NEWS Leaders : ग्राम पंचायत बरूड़ एवं ऊनबुजुर्ग में सरपंच का उपचुनाव 11 सितंबर को, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
न्यूज लीडर्स : खरगोन
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत खरगोन की ग्राम पंचायत बरूड़ एवं ग्राम पंचायत ऊनबुजुर्ग में 11 सितंबर को सरपंच पद के निर्वाचन के लिए मतदान प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक कराया जाएगा।
“मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जाएगा और 15 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय में मतगणना की जाएगी।”
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने निर्वाचन के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत ऊनबुजुर्ग में सरपंच पद के लिए 03 प्रत्याशी एवं ग्राम पंचायत बरूड़ में 02 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। ऊनबुजुर्ग में 09 मतदान केन्द्र एवं बरूड़ में 19 मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। जिन्हे 03 सेक्टर में विभाजित किया गया है। मतदान दलों को 06 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 10 सितंबर को सामग्री वितरण कि जाएगी मतदान केन्द्र पर पहुंचेगी।
मतदान के दिन इन पंचायतों में शुष्क दिवस रखते हुए शराब की बिक्री एवं परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। मतदान के दिन 11 सितंबर को इन पंचायतों के स्कूलों में अवकाश रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार नहीं होगा और इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेगा।
●》और अंत में.》》
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर बारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर श्री अमित शर्मा, श्री राजेश कानुनगो, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री राजेन्द्र पाटीदार एवं इन ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित थे।